October 29, 2024

हरियाणा में चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में 27 अगस्त को मुस्लिम युवक साबिर मलिक की गोमांस खाने के शक में हत्या की गई, वह गाय का मांस नहीं था। इसका पता लैब रिपोर्ट से चला है।

साबिर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पुलिस इस मामले में 2 नाबालिगों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि इन्होंने कबाड़ देने के बहाने साबिर को बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला।

मामले का खुलासा तब हुआ, जब 31 अगस्त को मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें पता चला कि आरोपियों ने साबिर समेत 2 युवकों की डंडों से पिटाई की थी। पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया था कि साबिर और उसके साथी गोमांस खाते हैं।

हिंदू संगठनों से जुड़े इन आरोपियों ने यह भी कहा था कि उनके बर्तनों से गोमांस मिला। पुलिस ने इस मांस को जब्त कर इसके सैंपल जांच के लिए भेजे थे।

बाढड़ा के DSP भारत भूषण ने बताया कि मांस के सैंपल जांच के लिए फरीदाबाद की लैब को भेजे गए थे। हमें वहां से उसकी रिपोर्ट मिली है।

ये प्रतिबंधित मांस नहीं था। हमने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेंगे। लैब की रिपोर्ट को भी चालान के साथ कोर्ट में सब्मिट किया जाएगा। 6 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *