करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नगर निगम कार्यालयों व बीडीपीओ कार्यालयों में शुरू किए गए समाधान शिविर एक सराहनीय पहल है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाए।
विधायक ने कहा कि नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी व अन्य शिकायतों का समाधान किया जाएगा। वहीं बीडीपीओ कार्यालय में स्वामित्व योजना व अन्य शिकायतों की सुनवाई होगी। कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इन कार्यालय में जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें मौके पर ही निपटाई जा सकती है, उनका वहीं निवारण होगा।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इन समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। ऐसे में सभी अधिकारी कर्मठता के साथ आमजन की समस्याओं को सुनें और उनका तत्काल निवारण भी करें। हरियाणा सरकार का मुख्य ध्येय है कि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए और सरकारी सेवाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे।