November 22, 2024

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला के नागरिकों को जल्द ही एयरपोर्ट का तोहफा मिलेगा। इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने में महज एक माह का ही समय लगेगा। इस परियोजना को संचालित करने के लिए मशीनों का ऑर्डर कर दिया गया है और मशीनों के आने बाद यह परियोजना पूर्णरूप से आमजन के लिए संचािलत हो जाएगी।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज अंबाला में अम्बाला-जगाधरी रोड पर नगर परिषद् अम्बाला छावनी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। अहम पहलू यह है कि अम्बाला छावनी के नागरिकों ने इन विधानसभा चुनाव में अपार सहयोग दिया हैं। इसलिए अपना फर्ज पूरा करते हुए प्रदेश का पहला एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज पहले तोहफे के रूप में स्थानीय नागरिकों को दिया है और आने वाले 5 सालों में लगातार अम्बाला छावनी के नागरिकों को छोटे व बड़े प्रोजैक्टस के रूप में तोहफे सरकार की तरफ से दिए जाएगें।

नागरिक अस्पताल में रोजाना आने वाले हजारों मरीजों व आम नागरिकों को मिलेगा फायदा – विज

इससे पहले, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने करीब 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में रोजाना आने वाले हजारों मरीजों व आम नागरिकों को फायदा मिलेगा। इस प्रौजेक्ट की देख-रेख का कार्य नगर परिषद् अम्बाला छावनी द्वारा किया जाएगा। इस प्रोजैक्ट में 4 हैवी डयूटी एस्केलेटर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। प्रत्येक एस्केलेटर की क्षमता प्रति घंटा 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को लाने ले जाने की हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी गहमा-गहमी के बाद अभूतपूर्व सफलता मिलने पर गली-मोहल्लों में ढोल और मिठाईयों का स्वाद चखने के बाद अम्बाला छावनी के नागरिकों ने विधानसभा चुनावों के दौरान जो अपार सहयोग दिया है, इन नागरिकों को एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज परियोजना एक रिटर्न गिफ्ट के रूप में दी जा रही हैं।

यह हरियाणा का शहर के अन्दर बनने वाले पहला एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज हैं – विज

ऊर्जा मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने निर्धारित समयावधि के अन्दर इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया हैं। यह हरियाणा का शहर के अन्दर बनने वाले पहला एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज हैं। इस विधानसभा में प्रदेश सरकार की तरफ से करोड़ों रूपए विकास कार्याे पर खर्च किए जा चुके हैं और सरकार ने अम्बाला छावनी से साहा तक टूटी हुई सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में पुनः निर्मित करने का काम किया हैं। इस मार्ग पर नागरिक अस्पताल होने और ट्रेफिक ज्यादा होने के कारण मरीजों व आम नागरिकों को सडक़ क्रॉस करने में दिक्कत/परेशानी के साथ-साथ किसी भी सडक़ दुर्घटना का डर लगा रहता था। इन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही फुट ओवर ब्रिज की बजाए एस्केलेटरयुक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *