May 24, 2025
army recruitment bharti

रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय (डीजीएनसीसी) ने हरियाणा में अनुबंध के आधार पर प्रशिक्षक स्टाफ के रूप में पूर्व सैनिकों (ईएसएम)- जेसीओ (सब/एनबी सब) और हवलदार (मूल) को नियुक्त करने के लिए 20 अक्तूबर, 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पूर्व सैनिकों (ईएसएम) की भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 अक्तूबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अब हरियाणा राज्य में एनसीसी इकाइयों के लिए 30 अक्तूबर, 2024 आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आवेदक https://nis.bisag-n.gov.in/nis/downloads-public लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। पूरा भरा हुआ आवेदन ईमेल आईडी – adpncphhpc@nccindia.nic.in पर भेजा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *