रोहतक जिले में व्हीकल चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। चोर दिन में ही विकल चोरी की घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं लेकिन पुलिस मुख दर्शक बनी रहती है।
मायना गांव के रहने वाले किसान अशोक ने बताया कि 21 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कृषि कानों के खिलाफ किसानों ने एक विरोध प्रदर्शन किया था वह उसी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए थे उन्होंने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मानसरोवर पार्क के बाहर खड़ी कर दी और वह प्रदर्शन में शामिल हो गए।
दो-तीन घंटे के बाद तब वह वापिस अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो वहां से मोटरसाइकिल गायब मिली तभी किसान अशोक ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच तो शुरु कर दी लेकिन यह सारी चोरी की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में एक व्यक्ति उस मोटरसाइकिल को ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वही किसान अशोक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि हर रोज शहर में विकल चोरी की वारदात हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
अब पुलिस से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द चोरी की वारदात का खुलासा करें और चोर को पकड़कर उनकी मोटरसाइकिल बरामद करवाएं ।