हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विजयदशमी पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की प्रभु श्री राम से कामना की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व हम सबको मिलकर मनाने चाहिए इससे भाईचारा व प्रेम मजबूत होता है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा में संगम मार्किट के पास विजयदशमी के पर्व पर आयोजित शोभायात्रा को झंडी दिखाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना करते हुए भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले विक्की मलिक व लक्षमण का किरदार निभाने वाले पंकज का राजतिलक भी किया।
यहां पहुंचने पर जय भारत कला मंच संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भगवान श्री राम की प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर कहा कि विजयदशमी पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और लाडवा विधानसभा क्षेत्र के तहत उन्हें शोभायात्रा में आने का मौका मिला है उससे वह अपने आप को गौरवांतित महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री राम की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। यह शोभायात्रा संगम मार्किट से होते हुए अग्रसेन चौक व मुख्य मार्गों से होते हुए रामकुंड़ी धर्मास्थान में जाकर सम्पन्न हुई।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा मौजूद रहे और उन्होंने भी विजयदशमी पर्व की सभी को बधाई दी।
इस मौके पर उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण कालिया, एसडीएम पंकज सेतिया, लाडवा नगरपालिका की चेयरमैन साक्षी खुराना, भाजपा जिला प्रधान सुशील राणा, जय भारत कला मंच के पदाधिकारी राकेश शर्मा, नरेश कुमार, अश्वनी, राजीव, सुमित, मनोज, संदीप, रिंकु, मोनू के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।