पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में सी.आई.ए-01 टीम द्वारा फिरौती मांगने के मामले का खुलासा कर दो आरोपीयों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। दिनांक 02.10.2024 को थाना इन्द्री में एक कपड़ा व्यापारी के द्वारा शिकायत दी गई कि उसके व उसके बेटे के फोन नंबरों पर विदेशी फोन नंबरों से व्टसअप काल आ रही है और फिरौती मांगी जा रही है। जिसपर थाना इन्द्री पुलिस टीम द्वारा तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया।
यह मामला जैसे ही जिला पुलिस कप्तान श्री मोहित हाण्डा के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की जांच कर आरोपीयों को गिरफतार करने की जिम्मेवारी सी.आई.ए-01 टीम को सौंपी गई। टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मामले के सभी पहलुओं को जोड़ते हुए दिनांक 04.10.2024 को इन्द्री क्षेत्र से दो आरोपीयों….. 1. लविस पुत्र कुलदीप वासी नंदीखालसा और 2. दिशांत पुत्र शिवचरण वासी भोजी खालसा को गिरफतार किया गया। दोनों आरोपीयों को दिनांक 05.10.2024 को माननीय अदालत के सामने पेशकर 05 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व 02 रौंद और 01 मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए-01 टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी पास-पास के गांव के रहने वाले हैं और दोनों की अच्छी दोस्ती है। लविश की इन्द्री में बेकरी की दूकान है व दिशांत ज्यादातर समय उसके साथ ही रहता था। विदेशी नंबर से इनके फोन पर व्टसअप काल आई कि यदि पैसे कमाना चाहते हो तो काम करना होगा, जिसपर दोनों राजी हो गए और इन्हें बताया गया कि इन्द्री में एक व्यापारी से फिरौती मांगी गई है, यदि वह फिरौती नहीं देता तो तुम्हे उनके घर के बाहर फायरिंग करनी होगी और यदि फिरौती की रकम मिल जाती है तो उसमें से आधी तुम्हारी होगी। जिसपर विकास उर्फ विक्की वासी कुरूक्षेत्र द्वारा इन्हें हथियार उपलब्ध करवाया गया था और वह इस समय फिरौती के एक मामले में कैथल जेल में बंद है। उप निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इससे पहले के दोनों आरोपी किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम देते, उनकी टीम ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए दोनों को काबू का लिया। आज रिमांड अवधी समाप्त होने पर दोनों को पूनः माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।