कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इंडो-पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए केयू तैयार है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंडो-पैसिफिक स्टडीज व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के इंडो-पैसिफिक डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय उच्च स्तरीय तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वभर के बुद्धिजीवी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर मंथन करेंगे। वे गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में इंडो-पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा ने प्री-कांफ्रेंस विवरणिका का भी विमोचन किया जिसमें हिंद-प्रशांत के क्षेत्र में आर्थिक विकास, शांति एवं स्थिरता संबंधी महत्ता एवं इंडो-पैसिफिक के उद्देश्यों को भी दर्शाया गया है।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि केयू सीनेट हॉल में आयोजित होने वाला यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक नीतियों को आकार देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर भारतीय नौसेना के उप-नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहकारी और सहयोगात्मक, समुद्री सुरक्षा संबंधी गतिविधियों को विकसित करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही सतत नीली अर्थव्यवस्था, महासागर लेखांकन, समुद्री विशेष योजना व भारत-प्रशांत क्षेत्र में जलवायु-लचीलापन और सतत विकास प्राप्त करने में त्वरित तकनीकी परिवर्तन की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
केयू इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंडो-पैसिफिक स्टडीज के निदेशक प्रो. वीएन अत्री ने बताया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा तथा आपसी सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में उभरा है। वैश्विकरण के दौर में इस तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आईपीईएफ के 14 देशों के बीच सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत अर्थव्यवस्थाओं के लिए आपसी सहयोग, शांति एवं स्थिरता, समावेशिता, आर्थिक विकास, निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. अशोक चौहान, प्रो. संजीव बंसल व लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. दारा सिंह, डॉ. हेमलता शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।