November 23, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैरानजनक हार के बाद कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आने लगे है। कुमारी सैलजा के बाद अब उनके गुट से ही असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की हार का पूरा ठीकरा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फोड़ा है।

गोगी ने यहां तक कह दिया कि कभी भी एक बिरादरी से सरकार नहीं बनती, सभी को साथ लेकर चलना होता है। हरियाणा कांग्रेस में अब बदलाव की जरूरत है। गोगी ने यह भी कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व ने बैठक बुलाई तो वहां पर सब बातों को प्रमुखता से रखा जाएगा।

हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 37, इनेलो को 2 और आजाद प्रत्याशियों को 3 सीटें मिली। शमशेर सिंह गोगी असंध से कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार थे। यहां की सीट भी कांग्रेस ने खो दी। गोगी यहां पर 2306 वोटों से योगेंद्र राणा से हार गए।

बीएसपी-इनेलो के उम्मीदवार गोपाल राणा तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। गोगी ने अपनी और कांग्रेस की हार का ठीकरा भूपेंद्र हुड्डा पर ही फोडा और हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की बात कह दी।

8 अक्तूबर को ही हरियाणा के सबसे बड़े दलित चेहरे सांसद कुमारी सैलजा का भी बयान सामने आया था। सैलजा ने कहा था कि हमारे कार्यकर्ताओं ने पिछले 10 सालों में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत कुछ सहा है, लेकिन अब हमें इन सब बातों से पीछे हटते हुए एक नए सिरे से आगे सोचना होगा क्योंकि जैसे अभी चल रहा है वो ऐसे ही तो नहीं चलेगा।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी को किस तरह से राज्य में सींचा नहीं गया, तालमेल नहीं रखा गया, कौन से लोग थे जो सबको साथ लेकर चलने के जिम्मेदार थे। ये भी बातें हैं। राज्य में क्या संदेश गया है। किसलिए लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हुए पीछे हट गए? ये सब बातें देखनी पड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *