रविवार को हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया।
उन्होंने कहा – मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले सरकार बनाएगी। लेकिन अगर हमें गठबंधन की जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे, हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 8 तारीख को जनता देगी जवाब और कांग्रेस कहेगी ईवीएम है खराब।
सीएम सैनी के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा- बीजेपी के हर नेता को आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है।
बता दें कि 5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजे आएंगे। इससे पहले आए तमाम एग्जिट पोलों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है।
हालांकि भाजपा सभी एग्जिट पोलों को गलत बता रही है। वहीं, कांग्रेस एग्जिट पोलों के अनुसार सरकार बनती हुई देख काफी उत्साहित नजर आ रही है।