October 4, 2024
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाखों बेरोजगार युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार प्रदान किया। जुलाई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना शुरू कर ऐसे युवाओं को रोजगार मुहैया कराया, जो कम पढ़े-लिखे थे या किन्हीं कारणों के चलते बीच में शिक्षा छोड़ चुके थे। आज देश के एक करोड़ से अधिक युवाओं ने इस योजना का लाभ उठाकर अपना जीवन बदला है। भाजपा सरकार ने इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल का निखार कर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देने का काम किया। आज भाजपा सरकार बिना पर्ची व खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने का काम कर रही है। जबकि पूर्व में कांग्रेस व अन्य सरकारों ने बेरोजगारी को बढ़ावा देने और नौकरियां बेचने का काम किया। भाजपा प्रत्याशी अरोड़ा सोमवार को माया पैलेस में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर, पांजूपुर, दयालगढ़, माली माजरा, बीबीपुर में आयोजित जनसभाओं में संबोधित किया। इसके बाद परवालों, कैंप, गोल्डन पुरी, हरबंसपुरा, आदर्श नगर, ग्रीन पार्क, पुराना हमीदा, तीर्थ नगर समेत अन्य स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। कार्यक्रमों में सभी लोगों से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा को अपना समर्थन व सहयोग देने की बात कही।
भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा के लोग दस वर्ष पहले कांग्रेस के भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं से परेशान थे। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को लंबी लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता था। पेंशन, राशन, गैस सिलेंडर लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही विकास की नई यात्रा प्रारंभ की। अब घर बैठे ही लोगों को पेंशन, राशन व गैस सिलेंडर मिल जाता है। भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास के नए प्रतिमानों की तरफ बढ़ रहा है। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने पर विकास की गति भी डबल होगी और हमारा यमुनानगर व हरियाणा भारत को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *