पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। बिती रात उच्च पुलिस अधिकारीयों के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर आमजन के मन में सुरक्षा के भावों को पुख्ता करने के लिए थाना व चौंकी स्तर पर नाकाबंदी कर चैकिंग अभियान चलाया।
आगामी विधानसभा चुनाव सुनिश्चित होने के बाद से ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अपराधीक गतिविधियों को रोकने व अपराधीयों में भय उत्पन्न करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया था।
इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि चाहे शहर हो या देहात चुनावों को लेकर हर स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं, जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मिडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस विशेष चैकिंग अभियान का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भिक होकर अपना मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के इस प्रकार के चैकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगें और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।