पानीपत ग्रामीण विधायक व पंचायत और सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने आज अपनी विधानसभा के 6 गांवो में पहुँचकर ग्राम वासियों से बैठकर चाय पर चर्चा की । उन्होंने सुबह गांव बराना से शुरुआत की फिर डेरा सिकलीगर पलहेड़ी,गढ़ सरणाई, खोदपुरा व चंदौली गांव में पहुंचकर भाजपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियां को जनता के सामने रखा, उन्होंने इन गांव में पहुंचकर अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को ग्राम वासियों के आगे रखा और भाजपा के लिए वोट की अपील की।
महीपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंत्योदय के तहत लाइन में खड़े अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाया है उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन करके भ्रष्टाचार को खत्म किया है युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दी हैं और इन्हीं कार्यों के दम पर हम फिर से जनता के बीच पहुंच वोट की अपील के लिए आये है और जनता में भाजपा सरकार के प्रति अलग उत्साह है जनता फिर से भाजपा सरकार को तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में पहुचाने वाली है ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पंचायत मन्त्री का फूलमालाओं के साथ पगड़ी पहनाकर व फूलो की वर्षा से स्वागत किया ,उनके साथ मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी, बीरू पूर्व सरपंच निम्बरी ,संजय तोमर ,सत्यवान चहल सरपंच निजामपुर आदि मौजूद रहे