लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बरार के साथ संबंध रखने वाले एक 10000 के इनामी बदमाश को उसके साथी सहित रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ हत्या फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
एसपी उदय सिंह मीणा का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से हम कई होने वाली वारदातों को रोकने में कामयाब रहे हैं। पुलिस का दावा है कि 30 गैंगस्टरों की लिस्ट उनके पास है, जिसमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रोहतक एसपी उदय सिंह मीणा ने जिले के 30 गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार कर रखी है और जिनकी गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद हम बहुत सी वारदातों को रोकने में कामयाब रहे हैं। विकास उर्फ मटरी के खिलाफ सैमाण गांव में कई हत्या का मामला दर्ज हैं।
यही नहीं विकास उर्फ मटरी ने अपने साथी सोनू के साथ फिरौती मांगने का भी काम किया है और इस तरह की भी कई एफ आई आर दर्ज है।
उन्होंने बताया की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है यह लोग लॉरेंस बिश्नोई तथा गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए हैं। जो विदेशों से इनका इस्तेमाल करके फिरौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिलवाते हैं।
फिलहाल 30 गैंगस्टर की लिस्ट उन्होंने बना रखी है और 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है और जल्द ही ओर भी गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।