November 14, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार अंबाला शहर विधानसभा सीट से असीम गोयल को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा असीम गोयल को टिकट दिए जाने के बाद जहां असीम गोयल के समर्थकों का जोश और उत्साह सातवें आसमान पर है वहीं टिकट मिलने के बाद आज असीम गोयल ने अंबाला शहर के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर माथा टेक कर दिन की शुरुआत की। इस दौरान भारी संख्या में इकट्ठा हुए महिलाओं ने भी परिवहन मंत्री असीम गोयल को तिलक कर विजयी आशीर्वाद दिया।
शहर के धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद असीम गोयल अपने पैतृक गांव नन्योला पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ गांव के बेटे का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि आज असीम गोयल ने अंबाला शहर में स्थित अम्बिका माता मंदिर,प्रेम मंदिर,प्राचीन श्री हनुमान मंदिर,नग्गर खेड़ा,गुरुद्वारा श्री मन्जी साहिब और पैतृक गांव नन्योला में स्थित प्राचीन देवी मंदिर में माथा टेका।
इस मौके पर असीम गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मां अंबा की धरती अंबाला बड़ी पावन धरती है। जहां विभिन्न धार्मिक ऐतिहासिक स्थल हैं। पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने के लिए आज गुरुओं व धार्मिक स्थलों का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के ननिहाल भी उनकी विधानसभा क्षेत्र में है। असीम गोयल ने कहा कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है और कार्यकर्ताओं के सहयोग से तीसरी बार कमल खिलाने का जो संकल्प लिया है उसकी शुरुआत आज इन धार्मिक स्थलों से आशीर्वाद प्राप्त कर की है।
वहीं अपने पैतृक गांव नन्योला पहुंचकर असीम गोयल ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भय मुक्त अंबाला बनाया है। असीम गोयल ने कहा कि जो जिम्मेदारी आप लोगों ने मुझे दी है उस पर कभी दाग नहीं लगने दिया। पूरी ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाई है। आज आपके बेटे पर कोई दाग नहीं है। असीम गोयल ने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अब पूरा एक महीना एक एक कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी पर डट जाए।
टिकट की घोषणा होते ही खुशी से झूम उठे समर्थक 
इससे पूर्व बुधवार देर शाम जब भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई तो अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। क्योंकि यहां से पार्टी ने लगातार तीसरी बार असीम गोयल को अपना प्रत्याशी चुनकर सियासी रण में उतारा है। टिकट की घोषणा होते ही सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अंबाला शहर के प्रेम नगर में स्थित परिवहन मंत्री असीम गोयल के आवास पर जुटना शुरू हो गये।
यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचकर व आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री असीम गोयल को कंधों पर उठाकर भी अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने असीम गोयल को आश्वस्त किया कि अंबाला शहर में तीसरी बार कमल खिलेगा और सभी कार्यकर्ता असीम गोयल को भारी मतों से विजयी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *