September 20, 2024

उपायुक्त उत्तम सिंह ने आज पश्चिमी यमुना नहर की पटरी में रेलवे लाइन पुल के पास हुए कटाव स्थल का दौरा किया। उन्होंने कटाव का भरने के लिये उठाये गये कदमों का जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।

उपायुक्त उत्तम सिंह आज सुबह नहर की पटरी पर कटाव स्थल का जायजा लेने पहुंचे। कटाव भरने के लिये उठाये गये कदमों के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कटाव को भरने के कार्य में तेजी लाई जाये।

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रणवीर त्यागी ने बताया कि आज बारिश के कारण कार्य में व्यवधान पड़ा है। पूरा प्रयास है कि कल तक कटाव को भर दिया जायेगा। नहर में पानी के बहाव को घटाकर आधा कर दिया है। कटाव भरने के लिये आज 6-7 जेसीबी व पोकलेन, 30 डंपर और करीब 60 मजदूरों को लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व पश्चिमी यमुना नहर की पटरी में रेलवे लाइन
पुल के पास कटाव हो गया था। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कटाव को ठीक करने के लिये काम शुरू कर दिया था। आज बारिश के कारण जरूर भराव कार्य प्रभावित हुआ है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एसडीओ रवींद्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *