November 24, 2024

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक श्री अनिल विज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सन् 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना चाहते है और जिस रथ पर चढ़ कर वह इसे बनाना चाहते हैं उस रथ के पहिए हम है और हमारी संख्या 140 करोड़ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हमारे तन, मन, धन को ठीक करना चाहते हैं।

श्री विज आज अम्बाला छावनी की शास्त्री कालोनी स्थित अपने बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का कार्यकर्ताओं के साथ लाइव प्रसारण सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अंतरिक्ष में किस प्रकार हमारे वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं। विशेष तौर पर किसान व जवानों के लिए भारतीय सैटेलाइट काम कर रहे है।

पहले हम विदेशी सेटेलाइट पर निर्भर रहते थे, मगर अब स्वदेशी सेटेलाइट तैयार हो रहे है और हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। अन्य विषयों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार व्यक्त किए है और लोगों को उन्होंने आह्वान किया है कि हम देश को मजबूत बनाए।

इससे पहले शास्त्री कालोनी बूथ पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री अनिल विज का स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता विपीन खन्ना, दीपक कौशिक, दीपक भसीन, विवेक जैन, गौरव सोनी, राजेश अग्रवाल, बलित नागपाल, अश्विनी नागपाल, भोला जी, जनक गुमर, राज कुमार डांग, राजेश डांग, राकेश वर्मा, एमएल मोंगा, जीएल बतरा, नरेश शारदता, रवि डांग, तिलकराज चितकारा, सुरेश वधवा, सोनिया देसवाल, कमला खन्ना, अरूणा खेड़ा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *