जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने होडल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल में नवनिर्मित 4 कमरों का विधिवत रूप से उद्घाटन किया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर की टीम/ पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्र के आसपास की ग्राम पंचायतों ने आपसी सहयोग से 4 कमरों का निर्माण कराकर आपसी सौहार्द की एक मिशाल कायम की है।
सीआईए में पहले स्टाफ के लिए पर्याप्त कमरे नहीं थे लेकिन अब कमरे बन जाने के बाद पुलिस कर्मीयों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर की टीम द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
टीम लगातार नशा तस्करों एवं अवैध हथियार धारकों पर अंकुश लगाने में सफल चल रही है। क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। प्रतिवर्ष के मुताबिक इस वर्ष क्राइम पर काफी हद तक अंकुश पाया गया है।
यदि इसी तरह जनता व पुलिस के प्रति आपसी तालमेल बना रहा तो क्राइम पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जा सकेगा। उद्घाटन के शुभ अवसर पर देवकीनंदन ठाकुर जी एवं देवी चित्रलेखा विशिष्ट रुप से रहे मौजूद रहे।
इनके अतिरिक्त उप पुलिस अधीक्षक होडल सज्जन सिंह , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल अनिल कुमार, उप पुलिस अधीक्षक हथीन रतन दीप बाली, उप पुलिस अधीक्षक पलवल विजय पाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शहर पलवल यशपाल सिंह, डीएसपी अंडर ट्रेनिंग पलवल शिवा अर्चन व सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल निरीक्षक जंगशेर सहित जिला पलवल पुलिस के सभी थाना प्रबंधक एवं चौकी इंचार्ज तथा आसपास क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति गण मौजूद रहे।