November 24, 2024
हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि ऑलम्पिक में धाक जमाने वाली खिलाड़ी मनु भाकर को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड अम्बेसडर बनाने का काम किया जायेगा।
मनु भाकर की ऑलम्पिक में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश में परचम लहराने का काम किया है। परिवहन मंत्री शुक्रवार अम्बाला छावनी जिया वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
परिवहन मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि खिलाड़ी मनु भाकर व सरबजोत सिंह ने ऑलम्पिक में मैडल जीतकर देश व प्रदेश में परचम लहराने का काम किया है और इस बात का हर भारतवासी को गर्व है। हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने दो कांस्य पदक जीते जोकि भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
उन्होने यह भी कहा कि आज यह दोनो खिलाडी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह से मिले थे और मुख्यमंत्री ने दोनो खिलाडिय़ों को सम्मानित किया था और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि मनु भाखर को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का ब्रांड अम्बेसडर बनाने की मैं घोषणा करता हूं। उन्होने यह भी कहा कि यह उन मां-बाप के लिए गर्व की बात है जिनके पास बेटियां है।
हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि इससे निसंदेह अन्य खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
मंत्री असीम गोयल ने विनेश फोगाट के प्रदर्शन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और आज हरियाणा में खिलाडियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।
इस मौके पर मंडलायुक्त गीता भारती, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, रिटायर्ड सीपीएमजी हरियााणा रंजु प्रसाद, रिटायर्ड होम सैक्रेटरी डा0 एस.एस. प्रसाद के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *