September 20, 2024

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में महाभारत सीरियल में द्रौपदी का अभिनय करने वाली रूपा गांगुली, फिल्मी अभिनेत्री मुनमुन सेन, लगान फिल्म तथा चंद्रकांता सीरियल में अभिनय करने वाले अखिलेन्द्र मिश्रा तथा टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा उद्घाटन अवसर पर विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।

इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने 7वें हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज ब्रोशर जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव छात्रों के लिए वरदान साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म महोत्सव के माध्यम से जनसंचार विभाग के विद्यार्थी एवं फिल्मों में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को फिल्मों से जुड़ी हुई तकनीक के विषय में सूक्ष्म पहलुओं को जानने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई अनेक महान हस्तियां कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहुंचेगी और छात्रों से रूबरू होंगी।

इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के धमेन्द्र डांगी व विकास, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, धरोहर हरियाणा संग्रहालय के क्यूरेटर डॉ. गुरचरण सिंह मौजूद थे।

बॉक्स
चंद्रकांता के क्रूर सिंह अखिलेंद्र मिश्रा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने वाले फिल्मी अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन चरित्र अभिनेता हैं, जिन्हें 1990 के दशक के दूरदर्शन टेलीविजन धारावाहिक चंद्रकांता में क्रूर सिंह की भूमिका के लिए जाना जाता है। उनके अन्य उल्लेखनीय कार्यों में 1999 की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म सरफरोश में मिर्ची सेठ का किरदार शामिल है। उन्होंने सरफरोश, लगान, लाल सलाम, गंगाजल, परवाना, ये दिल, हलचल, वीर जारा, किडनैपिंग, फिदा, दिल्ली 6 व रेडी सहित अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

बॉक्स
60 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं मुनमुन सेन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने वाली फिल्मी अभिनेत्री मुनमुन सेन 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, जो हिंदी , बंगाली , मलयालम, कन्नड़ , तेलुगु , तमिल और मराठी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 60 फिल्मों और 40 टेलीविज़न सीरीज़ में काम कर चुकी हैं। उन्हें 1987 में फिल्म सिरिवेनेला में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार मिला था। इसके साथ ही उन्हें कला केन्द्र स्क्रीन पुरस्कार व भारत निर्माण पुरस्कार  से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *