हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह कबीर कुटिया में रात्रि 2 बजे तक आमजन की शिकायत सुनते है, इसलिए अधिकारियों को भी नियमित रुप से अपने कार्यालयों में बैठकर आमजन की शिकायतों को सुनने के साथ-साथ उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह 4 अगस्त को थानेसर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा की रैली का आगाज करने जा रहे है। इस रैली में निश्चित ही थानेसर के लोगों को नई सौगात मिल सकती है। इस रैली को लेकर आमजन में पूरा जोश और उत्साह है।
एसडीएम थानेसर शिकायतकर्ता और दूसरी पार्टी से बातचीत कर एक सप्ताह के अंदर देंगे रिपोर्ट
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने गांव झिंवरहेड़ी निवासी मंगत राम की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रार्थी के खेतों में खड़े टयूबवैल के कनेक्शन व बिजली के खंबे के मामले में एसडीएम थानेसर व कष्ट निवारण समिति के सदस्य सहदेव मल्हान व मदन लाल मौके पर जाएंगे, यहां पर दोनों पक्षों से बातचीत करेंगे तथा दोनों की सहमति के बाद बिजली के खंबों को लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस मामले की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देना सुनिश्चित किया जाए। हालांकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है और इस मामले में 26 सितंबर 2024 तारीख भी लगी है। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रार्थी को न्याय देना हाउस का उदेश्य है और इस मामले में दोनों पक्षों की सहमति होना भी जरुरी है।
विदेश जाने से रोकने के लिए पुलिस को एलओसी जारी करने के दिए आदेश
गांव ढांड निवासी बृजभूषण गर्ग ने हाउस के समक्ष अपनी शिकायत रखी कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में शिकायकर्ता संतुष्टï है और उसने हाउस के समक्ष पक्ष रखा कि आरोपी विदेश जाने की फिराक में है, इसलिए उनके विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इस मामले में सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पुलिस अधीक्षक को नियमानुसार आरोपियों के खिलाफ एलओसी जारी करने के आदेश दिए है। इस एलओसी के बाद आरोपी विदेश नहीं जा पाएंगे।
पंचायती जमीन की बोली के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा अपडेट
गांव हेलवा निवासी सोनी गिल, दिवेंद्र और भूप सिंह ने हाउस के समक्ष शिकायत रखी कि गांव हेलवा की पंचायती जमीन की कोई खुली बोली नहीं की गई। इस मामले में डीडीपीओ विकास कुमार और गांव की सरपंच ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गांव हेलवा की पंचायती जमीन की नियमानुसार बकायदा बोली करवाई गई और बोली की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।
इसके साथ ही गांव में मुनियादी भी करवाई गई। इस शिकायत पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि भविष्य में पंचायती जमीन की बोली के लिए ऑनलाईन पोर्टल पर अपडेट किया जाए ताकि किसी को शिकायत करने का मौका ही ना मिले।