September 19, 2024

जनता का प्रतिनिधि होने के नाते सरकार एवं प्रशासन के प्रति जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना मेरा दायित्व ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी बनता है। उन्हें जब भी समय मिलता है वे लोगों समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं। ये शब्द हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने सोमवार को अपने जगाधरी कार्यालय में खुले दरबार में लोगों की समस्याएं एवं शिकायते सुनते हुए कहें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं हलके के लोग अपनी भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं। मेरा भी यही प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हों और जो समस्याएं प्रशासन से संबंधित होती है, उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए जाते हैं।

हरियाणा के कृषि मंत्री के समक्ष खुले दरबार में आए नागरिकों ने  बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांटें, स्थानांतरण, स्ट्रीट लाइट, अनुदान राशि दिलवाने, पेंशन, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने, फैमिली आई डी से नाम काटे जाने, पुलिस विभाग और अन्य विभागों से जुड़ी अनेकों समस्याएं रखी।

लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करा दिया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर कड़े निर्देश दिए।

कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों ने मिलकर लोगों के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है और जनता के सहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं होती, इसलिए किसी भी योजना को सफल बनाने एवं धरातल तक पहुंचाने में जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, तब से नौकरियों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। जिसकी वजह से आज गरीब से गरीब परिवारों की युवक एवं युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाएं जा रहे है और अब केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों को भ्रमित करने के लिए भाजपा के खिलाफ भांति-भांति के दुष्प्रचार फैला रहे हैं, लेकिन जनता यह अच्छी तरह से जान चुकी है कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के कल्याण के लिए नीतियां एवं योजनाएं बनाई जाती है और सभी को बराबर सम्मान मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *