भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करनाल द्वारा उपायुक्त एवं प्रधान, जिला रेड क्रॉस श्री उत्तम सिंह, आई.ए.एस. के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रेडक्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक द्वारा किया गया।
कुलबीर मलिक ने शिविर में आए सभी युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया, जिसमें 38 युवाओं द्वारा रक्तदान करने हेतु अपना नाम पंजीकृत करवाया तथा 33 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें रेड क्रॉस कार्यालय से ड्राइवर विजय कंबोज व अनु गड़तान सुपुत्री राजपाल चौधरी ने भी दूसरी बार रक्तदान करके युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता भरा संदेश दिया। डॉ. संजय वर्मा इंचार्ज ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल करनाल के नेतृत्व में टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।
इसके अलावा रेड क्रॉस कार्यालय में 90 युवाओं को सीनियर प्रोफेशनल फस्र्ट एड का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि दुर्घटना के समय घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स व कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।