प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रतिया में करोड़ों रुपए के घोटालों के आरोपों का मामला अब प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल विज के दरबार में गूंजा है और कैबिनेट मंत्री के दफ्तर से प्रदर्शनकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली है
वही इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ पात्रों ने एसडीएम को एफिडेविट देकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व बिचौलियों पर गंभीर रिश्वत के आरोप जड़े थे जिसके बाद एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों के बयान कलम बंद किए हैं।
रतिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों रुपए के रिश्वतखोरी के मामले का पर्दाफाश होना शुरू हो गया है शहीद भगत सिंह नौजवान सभा भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा इंकलाबी नौजवान सभा रतिया द्वारा पिछले 29 दिनों से नगर पालिका कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना दिया हुआ है और आरोप लगा रहे हैं कि पी एवाई योजना से संबंधित अधिकारियों वह बच्चों वालों ने लाभ पात्रों से मोटी रिश्वत ले ली है और आगे खातों में पैसा डालने पर रिश्वत मांग रहे हैं जिसको लेकर धरना प्रदर्शन जारी है
जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद एसडीएम द्वारा लाभ पात्रों के बयान दर्ज किए गए और लाभ पात्रों द्वारा रिश्वत के आरोपों के एफिडेविट भी एसडीएम को सौंपे हैं मामला प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल विज के संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया और प्रदर्शनकारियों से कार्यालय से संबंधित लोगों ने बातचीत की और घपले बाजी के दस्तावेज मांगे हैं
उन्होंने मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री अनिल विज व अन्य लोगों को भी ट्वीट कर घपले बाजी की शिकायत की थी जिसके बाद अब कार्रवाई होनी शुरू हो चुकी है वहीं इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है