पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि सीलिंग प्लान को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल ने गुरुवार शाम को लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में एक समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में डीएसपी प्रमोद शर्मा, सुभाष चंद, रजत गुलिया, सभी चौकी व थाना इंचार्ज, सभी अपराध यूनिट के मुखिया शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में दो बार के सीलिंग प्लान के कॉफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। करीब 10 दिन से उनके पास सड़क पर होने वाले अपराध और स्नैचिंग की कोई सूचना नहीं आई। यह अच्छा संकेत है, इसे जारी रखना है। जब भी सीलिंग प्लान के आदेश आए तो उसे प्रभावी ढंग से लागू करना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही कंट्रोल रूम सेटेलाइट मैसेज करेगा तुरंत जिम्मेदार अधिकारी अपने नाके पर पहुंच जाएंगे। जांच करेंगे। निश्चित ही हम सब अपराध रोकने में प्रभावी होंगे।
उन्होंने कहा कि शुरुआती प्रभाव अच्छा नजर आ रहा है। वैसे भी पुलिस की उपस्थिति से जनता में सुरक्षा की भावना पैदा होती है, यही हमारी प्रमुख ड्यूटी भी है। अंबाला रेंज के आईजी श्रीकांत जाधव इसे और प्रभावी देखना चाहते हैं। निश्चित ही अच्छा काम करके उनके दिशा निर्देशों की पालना कर पाएंगे। राइडर-पीसीआर से भी अच्छे काम की उम्मीद रखते हैं। इसी तरह जो जो कार्रवाई हम कर रहे हैं उन सब की रिपोर्ट भी हम रोजाना/साप्ताहिक रेंज में भेज रहे हैं। हम सबको अपराध रोकने के लिए तालमेल से काम करना होगा।