November 23, 2024

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बेहतर जांच के लिए लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इसमें पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, जिला न्यायवादी धर्मचंद, उप जिला न्यायवादी संजीव कुमार, उप जिला न्यायवादी गुलदेव टंडन और सभी थानों के एसएचओ, इंचार्ज पुलिस चौकी व एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

इस मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि एनडीपीएस एक्ट के मामलों में किस तरह से जांच करनी है, ताकि अपराधी कोर्ट से बरी न हो पाए।

पुलिस बड़ी मेहनत से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले को पकड़ती है, तो मादक एवम द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अनुसार जो प्रावधान दिए गए हैं उनके अनुसार जांच की जाए ताकि केस को कोर्ट में मजबूती  से रखा जा सके। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है।

इस केसों में अब पुलिस को हर पहलू पर जांच करनी होगी। जांच में कोई भी साक्ष्य छूट न जाए। प्रयास रहना चाहिए कि एनडीपीएस एक्ट के केस में अपराधी को हर हाल में सजा कराई जाए। तभी हमारा यह अभियान पूरी तरह से सफल होगा। इस दौरान एसएचओ और अन्य जांच अधिकारियों को बताया गया कि किस किस साक्ष्य को जुटाना जरूरी है और इस एक्ट में जो भी नियम बनाए गए हैं उनके दायरे में रहकर जांच की जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *