November 24, 2024

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधान सभा के गाँव खदरी व लेदी में समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया।

समाधान शिविर में खदरी निवासी पूनम व उषा रानी ने सोमनदी से लगते उनके खेतो में भूमि कटाव रोकने, खदरी निवासी सोनम ने बिजली कनेक्शन लगवाने, बाबूराम ने अपने घर से राजबीर शर्मा के घर तक गली व नाले का निर्माण, रमेश चंद दमोपुरा ने अपने घर से मेन गली तक गली की मरम्मत, मेहरमाजरा ग्राम पंचायत ने गांव में बिजली के खम्बे लगवानेे, अनिल कुमार जयरामपुर ने बुढ़ापा सम्मान पेंशन लगवाने, रणधीर सिंह ने परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने, माडो हलदरी गाँव के निवासियों ने पुलिया पर मिट्टी डलवाने, खदरी गाँव में बारात घर बनवाने, माडो हलदरी ग्राम पंचायत ने मार्किट कमेटी के अंतर्गत आने वाली सडक़ के निर्माण, ताहरपुरकलां गाँव में नाले की सफाई,सुरेशो देवी निवासी तुगलपुर ने मकान मरम्मत राशि दिलवाने व बागपत निवासी सलीम ने उनके घर व दुकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाईन को हटवाने सहित सैंकड़ो लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री कंवर पाल के समक्ष रखी जिनमे से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

मंत्री कंवर पाल ने बताया कि इन शिविर में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया  जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर बैठकर क्रिड विभाग के कर्मचारी लोगों के परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *