November 24, 2024

बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला श्री शिवास कविराज कुरुक्षेत्र पुलिस लाईन स्थित गैस्ट हाऊस पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस विभाग द्वारा जब्त किये गये नशीली वस्तु अधिनियम के तहत नशीले पदार्थों को चैक किया।

महानिरीक्षक महोदय ने मालखाने के रख-रखाव सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

            जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर नशा तस्करों पर पर कारवाई करते हुए नशीले पदार्थ बरामद किये जाते हैं।

नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके नशा तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थों को जब्त किया जाता है। जब्त शुद्धा नशीले पदार्थो को एक कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है, ताकि इस प्रकार के नशीले पदार्थों का दुरुप्रयोग न हो सकें।

इन नशीले पदार्थो को समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा चैक किया जाता है। बुधवार शाम को पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला श्री शिवास कविराज ने कुरुक्षेत्र मालखाने का निरीक्षण कर चैक किया।

उन्होंने बताया कि को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा तहत जब्त किये गये चूरापोस्त, स्मैक, चरस, गांजा, हैरोईन, सुल्फा व नशीली दवाईयों को चैक किया गया।

            जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र के 254 अभियोगों में जब्त नशीले पदार्थों को चैक किया गया। सभी मादक पदार्थों को सीलबन्द करके रखा गया है जिनको जल्द ही उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त करके नष्ट किया जायेगा।

इस मौका पर डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से रीडर एएसआई सुखबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, कमल, पुलिस अधीक्षक रीडर एसआई कुलदीप सिंह व कुरुक्षेत्र मालखाना मोहर्र सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *