November 21, 2024

अम्बाला छावनी में विभिन्न जगहों पर हवन यज्ञ व भंडारो का आयोजन कर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का 69वां जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया।

विज के जन्मदिन के उपलक्ष में आज भारतीय जनता पार्टी अंबाला छावनी द्वारा हवन यज्ञ व भंडारों का आयोजन किया गया। मंत्र उच्चारण के साथ सभी छावनी कार्यकर्ताओं ने मंत्री विज के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना के साथ हवन कुंड में आहुतियां अर्पित की और भारतीय जनता पार्टी निकलसन रोड स्थित कार्यालय के सामने भंडारे का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज ने भंडारा वितरण कार्य का शुभारंभ किया।

बता दे अंबाला छावनी में वार्ड व बूथ स्तर तक के कार्यकर्तओं में मंत्री अनिल विज के 69वे जन्मदिन को मनाने के लिए भारी उत्साह नज़र आया जिसके फलस्वरूप विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया।

भंडारे का आयोजन जैन फेलोशिप क्लब रजिस्टर द्वारा अनाज मंडी में किया गया इसी प्रकार मंत्री अनिल विज जी  के टी पॉइंट ने खीर का भंडारा लगाया , सिविल हस्पताल रोटी बैंक द्वारा सिविल अस्पताल में भंडार लगाया गया , बी सी बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया , चन्द्रपुरी सुंदर नगर में कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल भंडार आयोजित किया गया , महेशनगर में ग्रेस पैलेस में विशाल भंडारा लगाया गया।

इस अवसर पर सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल , महेशनगर प्रधान अजय पराशर , ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चौहान , विजेंद्रर चौहान , बलकेश वत्स , ललित चौधरी , ओम सहगल , बी एस बिन्द्रा , संजीव सोनी , दीपक भसीन , विकास बतरा , विशाल बतरा , सोम चोपड़ा ,इकबाल ढांडा , साहिल अग्रवल , सुनीता अरोड़ा , विजय गुप्ता , शुभष शर्मा , राज कुमार राजा , सनी तुली , नीरू अगरवल , मीनाक्षी भूतानि , बबिता राजवंशी , पुष्पा वैश , बबिता जैना , आरती सहगल , रेणु चौहान , सोनाली उपल , सुरिंदर कौर , मोहित कौशिक , प्रेम राणा , सोमी बिन्द्रा , आशीष गुलाटी , अनिल कौशल , प्रवेश शर्मा , अनिल नगर , लष्मी खन्ना , रवि बुद्धिराजा , सुरेश प्रजापति , विनय गोयल , रेणु भामर , विजय धीमान , अमन शेरा , अजय , साहिल अग्रवाल , अशोक कुमार , ज्योति मीत , मोनिका विग आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

तो वहीं शाशत्री कालोनी स्तिथ उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हजारों लोग मंत्री से मिलने के लिए पुश्पगुच्छ और केक लेकर पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *