रोहेड़ा निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए कैथल पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महिपाल की शिकायत अनुसार वह दूध की डेयरी का काम करता है और कैथल में रहता है।
उसके बड़े भाई राजेंद्र के बच्चे शेरगढ़ गांव में किराये के मकान में रहते हैं। राजेंद्र रोहेड़ा गांव स्थित अपने मकान में अकेला रहता था। 18 मई को वह अपने घर कैथल आया हुआ था। उसे शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि राजेंद्र की हत्या हो गई है। इसके बाद वह अपने भतीजे और राजेंद्र के बेटे अभिषेक को साथ लेकर गांव गया।
यहां पर मकान के अंदर राजेंद्र का शव खुले आंगन में औंधे मुंह पड़ा था। उसकी कमर, गर्दन पर व सिर पर तेजधार हथियार के 10-12 के गहरे निशान थे और उसके शरीर से काफी खून निकला हुआ था। जिस बारे थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
एसपी उपासना द्वारा मामले की तह तक पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे।
सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना राजौंद एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई मनबीर सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम द्वारा अथक प्रयास तथा मेहनत करके तकनीकी पहलुओं सहित सभी एंगल पर काम करते हुए ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की गई तथा मामले की तह तक पहुंचकर आरोपी रोहेड़ा निवासी अभिषेक हाल निवासी शेरगढ़ तथा शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को काबू कर लिया गया।
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ दौरान सामने आया कि आरोपी अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है।