इसी बीच शहर के सेक्टर 7 निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट और चुनावी विश्लेषक हेमंत कुमार (9416887788) ने बताया कि इसी वर्ष 22 जनवरी 2024 को जब 1 जनवरी 2024 की योग्यता तिथि के आधार पर हरियाणा के सभी 90 विधानसभा हलको में मतदाता सूचियों को अपडेट कर उनका फाइनल प्रकाशन किया गया जब अम्बाला लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाले कुल 9 विधानसभा हलकों की मतदाता संख्या 19 लाख 78 हज़ार 278 थी. इस प्रकार गत चार महीनों में अम्बाला लोकसभा सीट पर 25 हज़ार 232 मतदाता बढ़ गये हैं.
हालांकि हेमंत ने बताया कि रोचक बात यह है कि बेशक गत चार माह में अम्बाला लोकसभा सीट में पड़ने वाले 8 विधानसभा सीटों में तो मतदाता संख्या बढ़ी हैं परन्तु अम्बाला जिले का नारायणगढ विधानसभा हलका, जो प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गृह क्षेत्र भी है, में बीते चार महीने में 719 मतदाता घट गये है.
नायब सैनी मूलत: नारायणगढ़ वि.स. हलके के मिर्ज़ापुर गांव से हैं.
लिखने योग्य है कि जनवरी,2024 में जारी आधिकारिक आंकड़ों अनुसार नारायणगढ वि.स. हलके में कुल मतदाता 1 लाख 92 हजार 887 थे जिनमें 1 लाख 1 हज़ार 553 पुरुष मतदाता जबकि महिला मतदाता 90 हजार 91 एवं 8 ट्रांसजेंडर मतदाता थे. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1155 थी जबकि ओवरसीज (एन.आर.आई.) मतदाता 4 एवं 1235 सर्विस मतदाता थे
वहीं गत 6 मई 2024 को जारी ताज़ा आंकड़ों अनुसार नारायणगढ वि.स. हलके में कुल 1 लाख 92 हजार 168 मतदाता हैं जिनमें 1 लाख 924 पुरुष मतदाता जबकि महिला मतदाता 90 हजार 23 एवं 10 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1184 है जबकि ओवरसीज (एन.आर.आई.) मतदाता 4 एवं 1211 सर्विस मतदाता हैं.
हेमंत ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों की मतदाता संख्या का गहन अध्ययन करके बताया कि गत चार माह में पूरे प्रदेश में अम्बाला लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाले एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह क्षेत्र नारायणगढ वि.स. हलके को छोड़कर शेष सभी 89 विधानसभा हलकों में मतदाता संख्या कुछ न कुछ बढ़ी है.
अब नारायणगढ वि.स. हलके में पिछले चार महीने में 719 मतदाता घटने का वास्तविक कारण क्या है, यह अम्बाला जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्बंधित अधिकारीगण विशेष तौर पर मतदाता पंजीकरण अधिकारी ही बता सकते हैं.