November 25, 2024

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत यमुनागर के जगाधरी में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में वोट की अपील की।

इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान, कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता और अशोक अरोड़ा सहित सैंकड़ो इंडिया गठबंधन के कार्यकर्त्ता व समर्थक मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले भारत रत्न राजीव गांधी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देता हूं। राजीव गांधी ने 21 साल हटाकर 18 साल के युवा को वोट का अधिकार दिया। हम प्रधानमंत्री मोदी की तरह बात नहीं करते काम करके दिखाते हैं।

बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसकी बदौलत ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और अमित शाह गृहमंत्री बने हैं। उन्होंने मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया और कहा कि तुम मुझे वोट दो, मैं मोदी को हटाउंगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में हरियाण महंगाई और बेरोजगारी में नंबर एक पर है। पीएम मोदी युवाओं से नौकरी छीन रहे हैं और हर सरकारी संपत्ति को अंबानी और अडाणी के हवाले कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इतने बड़े पद पर बैठकर मंगलसूत्र और भैंस चोरी की बात करते हैं।

इंडिया गठबंधन बीजेपी व आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन नहीं जनता लड़ रही है। ये लड़ाई जनता और बीजेपी के बीच है।

उन्होंने कहा पीएम मोदी ने काला धन वापस लाकर हर परिवार को 15 लाख रुपए, युवाओं को दो करोड़ नौकरी और किसानों की आमदनी डबल करने का वादा किया था। लेकिन प्रधानमंत्री ने किसी को कुछ नहीं दिया, पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं। पीएम मोदी ने तीन काले कृषि कानून लाकर किसानों के हकों को खत्म करने का प्रयास किया।

जिसके विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर 14 महीने तक बैठे रहे। जहां पर 750 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बारे में एक शब्द नहीं कहा। जिसने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई बीजेपी ने सबसे पहले उसको टिकट दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ तो लिया लेकिन सबका सत्यानाश कर दिया। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को धोखा देने का काम किया। बीजेपी भर्तियां खाली रखकर गरीब के हक को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बुलेट ट्रेन लेकर आऊंगा, लेकिन आज तक उस बुलेट ट्रेन का ये नहीं पता कि पहुंची कहां हैं।

इस बार केंद्र में पूर्ण बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी परेशान है। प्रधानमंत्री मोदी जब तक राहुल गांधी के बारे में कुछ नहीं बोलते तब तक उनका खाना भी हज्म नहीं होता। इसलिए हरियाणा में इंडिया गठबंधन को लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *