November 24, 2024

यूक्रेन में रूस के हमले के बीच अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. खबरों के अनुसार यह हत्या ऐसे वक्त हुई है, जब यूक्रेन में रूसी हमला तेज हो गया है.

रविवार को पोलैंड बॉर्डर के निकट रूसी हवाई हमलों में 35 लोग मारे गए हैं. जबकि 57 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव की घेराबंदी भी तेज कर दी है.

यूक्रेन की राजधानी कीव के अस्पताल में इलाज करा रहे एक अमेरिकी पत्रकार का कहना है कि उन्हें और उनके एक अमेरिकी सहयोगी को कीव के निकट इरपिन में एक पुल के पास जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली मार दी गई थी.

यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूस ने लीव में सैन्य प्रशिक्षण शिविर में आठ मिसाइलें दागीं. इसमें 35 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग घायल हुए. उधर रूस ने यूक्रेन की राजधानी को पूर्व, उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर से घेर लिया है और भारी हमले शुरू कर दिए हैं.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की का कहना है कि हम कीव में हर मोड़ पर रूसी सैनिकों का मुकाबला अंतिम दम तक करेंगे. यूक्रेनी सेना ने यह भी कहा है कि कीव के निकट एक गांव से निकल रहे महिलाओं औऱ बच्चों पर रूसी सेना ने फायरिंग की. इसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई.

यह हमला 11 मार्च को उस वक्त हुआ जब महिलाओं और बच्चों का एक दल कीव के निकट एक गांव से सुरक्षित स्थान की ओर निकल रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *