November 23, 2024

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि गेहूं के सीजन में सभी मंडियों में फसल खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है।

मंडियों में व्यापारियों और किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। इतना ही नहीं फसल की राशि का भुगतान भी नियमानुसार कर दिया जाएगा।

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद मंगलवार को थानेसर अनाज मंडी, ब्रह्मसरोवर के पास पड़ी गेहूं व पिपली अनाज मंडी में गेहूं की आवक का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

इससे पहले मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, उपायुक्त शांतनु शर्मा ने थानेसर अनाज मंडी, ब्रह्मसरोवर के आस-पास पड़ी गेहूं व पिपली अनाज मंडी में गेहूं के खरीद कार्यों का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने थानेसर अनाज मंडी में गेहूं की बोरी पर बैठकर किसानों से बातचीत की और गेहूं की कटाई से लेकर मंडी तक पहुंचने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने व्यापारियों से भी खरीद कार्य, उठान कार्य के बारे में बातचीत की है।

इतना ही नहीं मुख्य सचिव ने खरीद कार्यों में ओर सुधार लाने के लिए किसानों, व्यापारियों और अधिकारियों से सुझाव भी लिए।

इस दौरान एसीएस ने गेहूं के कट्टों को कंडे पर तुलवाकर भार चैक किया, मंडियों में गेहूं की ढेरियों पर जाकर नमी को चैक किया और बकायदा मशीन के माध्यम से नमी को जांचने का काम भी किया।

इस दौरान मुख्य सचिव ने व्यापारियों और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में गेहूं की खरीद का काम सुचारू से चलना चाहिए। इस खरीद कार्य के दौरान किसी को भी कोई दिक्कत और परेशानी नहीं होनी चाहिए, किसी भी मंडी से सूचना मिलने पर व्यापारियों और किसानों की समस्याओं को अधिकारी तुरंत दूर करना सुनिश्चित करेंगे।

इसलिए अधिकारी गेहूं की खरीद कार्य को गंभीरता से ले, जो अधिकारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मंडियों में गेहूं खरीद कार्य की पूरी प्रक्रिया को देखा और चैक किया और इस बारे व्यापारियों तथा किसानों से फीडबैक भी लिया।

इसके अलावा मंडियों के गेट पास से लेकर तमाम खरीद कार्य के बारे में विस्तृत रिपोर्ट हासिल की है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 15 अप्रैल 2024 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 1 लाख 14 हजार 537 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 62572 एमटी, हैफेड द्वारा 51040 एमटी, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 871 व ट्रेडर्स द्वारा 54 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। इस मौके पर  एसडीएम सुरेंद्र पाल व डीएफएससी सुरेंद्र सैनी  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *