राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में जेजेपी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। नरेश जून ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। दीपेंद्र हुड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत किया व पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पत्रकारों के समक्ष सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व मौजूदा सांसद अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। यह प्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को दिखाता है। नेताओं और जनता का मोह बीजेपी और जेजेपी से पूरी तरह भंग हो चुका है। सभी विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रहे हैं।
क्योंकि आज जब जनता बीजेपी और कांग्रेस सरकारों के कामों की तुलना करती है तो कांग्रेस का पलड़ा भारी मिलता है। ना बीजेपी की प्रदेश सरकार कोई कार्य बता पा रही है और ना ही रोहतक से उम्मीदवार अपने कार्यों का हिसाब दे रहे हैं। जिस अमृत योजना के घोटाले के उन्होंने खुद बीजेपी सरकार पर लगाए थे, आज वो उनके बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। मौजूदा सांसद ने रोहतक लोकसभा की इस कद्र अनदेखी की कि वो अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए।
भाजपा व जजपा नेताओं का गांवों में विरोध होने के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं की यह उनके द्वारा कराया जा रहा है लेकिन यह स्वयं भाजपा की को नीतियों के कारण हो रहा है जो आज लोग उन्हें जनसभाओं व गांव में घुसने से भी रोक रहे हैं यह सरासर झूठ है कांग्रेस तो जनता से अपील करती है कि वोट की चोट के माध्यम से भाजपा व जैप का विरोध करें।
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र ने कहा कि प्रदेश में अपराध व अपराधी पूरी तरह बेकाबू हैं। बढ़ते अपराध का सबसे ज्यादा शिकार व्यापारी वर्ग ही हो रहा है। दुकानों में व्यावसायिक संस्थानों में लूटपाट की वारदातें, व्यापारियों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं। फिरौती व जान से मारने की धमकियां आम हो गई हैं।