हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जब सविंधान बनाया होगा तब कोई ये नहीं सोच सकता था कि कोई चुना हुआ मुख्यमंत्री जेल भी जायेगा इसलिए उसके बारे मे कुछ लिखा ही नहीं गया लेकिन नैतिकता ये कहती है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागपत्र दे दे”।
विज ने ये भी कहा कि “जब उनके अपने अन्य मंत्रियो के त्यागपत्र दिये तो क्या केजरीवाल के लिए अलग नियम है, तो केजरीवाल को भी नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए”।
विज आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी जल्दी सुनवाई की राहत नहीं मिली, जिस कारण वो जेल से ही सरकार चला रहे है, के संबध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
“आम आदमी पार्टी झूठ के सहारे बनाई गई थी जो अब धीरे धीरे टूट रही” – विज
दिल्ली के मंत्री राजकुमार ने भी आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि “ये तो अब सभी जायेंगे बिछड़े सभी बारी बारी। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ के सहारे बनाई गई थी जो अब धीरे धीरे टूट रहे”।
“पश्चिम बंगाल में जगह जगह गुंडागर्दी होती है, ममता बनर्जी उसे तो पहले रोके” – विज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हम खून बहाने के लिए तैयार हैं देश के लिए, लेकिन देश के लिए अत्याचार नहीं सहेंगे, इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “ठीक है देश के लिए अत्याचार नहीं सहेंगे लेकिन आप वहां की मुख्यमंत्री है ये तो कहे कि वहां पर अत्याचार नहीं होने देंगे।
बंगाल मे जो भी एजेंसिया जाएंगी उसे पिटने नहीं देंगे, वहां पर सन्देशखाली जैसी घटना नहीं होने देंगे, आप बस इतना ही कहो, देश की बात तो बाद मे होंगी। विज ने कहा कि वहां पर जगह जगह गुंडागर्दी होती है उसे तो पहले रोकिये”।