मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शत प्रतिशत मतदान को लेकर सरल केंद्रों में प्रशासन द्वारा सेल्फी पॉइंट लगाए जा रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों को निरन्तर बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसका मुख्य उद्देश्य वोट बनवाने से लेकर मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जिनकी आयु एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष हो गई है वे सभी युवा वोट बनवाकर अपना मतदाता सूची में शामिल करवा लें। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान सभी के लिए बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें। अगर नाम नहीं है तो अभी 26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं।