
लोकसभा आम चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। चुनाव में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार बड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के पात्र हैं। नागरिक लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उप चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए 25 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं।
नामांकन की तारीख (29 अप्रैल) से एक दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने जिला के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे सभी तुरंत अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य चैक कर लें, अगर किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश सूची से कट गया है तो वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए तुरंत वोटर हेल्पलाइन एप या https://voterportal.eci.gov.
उन्होंने बताया कि अपने बीएलओ, निकट के चुनाव कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या फिर वोटर हेल्पलाइन एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।