November 24, 2024

शहीदी दिवस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ झज्जर शहर के भगत सिंह चौक पर पहुंची पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल l कांग्रेस विधायक गीता भुकक्ल ने भगत सिंह चौक पर पहुंचकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पण करते हुए उन्हें नमन किया l

इस मौके पर कांग्रेस विधायक गीता भुकक्ल ने कहा कि शहीद भगत सिंह के चरणों में आज हमने नमन किया है आज उनका शहीदी दिवस है सुखदेव राजगुरु और भगत सिंह ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने का काम किया था और वो झुके नहीं उन्होंने जुल्म सहे और देश के लिए कुर्बान हो गए और देश की आजादी के लिए आखिरी सांस तक वो जय हिंद के नारे लगाते रहे और हिंदुस्तान आजाद हुआ और आज सारा देश और दुनिया उन्हें याद कर रहा है और हमें उनसे सीखना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए ना केवल युवाओं को बल्कि सभी को और उन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपना सब कुछ बलिदान किया है और आज वही समय है और हमें याद करना होगा हमें अपने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए ऐसे हमारे युवा जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी उनको आज हम सब मिलकर शत-शत नमन करते हैं l

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोली कांग्रेस विधायक गीता भुकक्ल कहा जिस तरीके से पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है और जिस प्रकार से ईडी और सीबीआई की रेड चल रही हैं और लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं और

उसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके उन्हे रिमांड पर भेजा है और राजनीतिक द्वेष की भावना से इस तरह के कार्य हो रहे हैं इसको देश की जनता देख रही है किस प्रकार से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और किस प्रकार से राजनीतिक तौर पर जो विपक्षी लोग हैं उन पर इस तरह का शिकंजा कसा जा रहा है जबकि आपने देखा होगा सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले में सबसे ज्यादा चंदा भारतीय जनता पार्टी को मिला और ऐसे ऐसे लोग जिनके घर पर ईडी की रेड होती थी उन्हीं के घर से चंदा ज्यादा गया है और सोचना होगा सभी को यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं है इस समय जो देश के अंदर जो हालत चल रहे हैं l

हरियाणा में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का इंडिया गठबंधन शामिल होने के सवाल पर बोली कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल कहा पूरे देश में जो हमारा इंडिया गठबंधन हुआ है उसी में ही लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और अन्य पार्टियों ने बिना शर्त के इंडिया गठबंधन को समर्थन किया है अगर कोई भी दल इंडिया गठबंधन में आता है तो हम उसका स्वागत करते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *