November 24, 2024
लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
इसी को लेकर नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर समेत नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर, बैनर, झंडे व कट आउट हटाए गए।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर विभिन्न टीमों ने अभियान चलाया विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स बोर्ड व बैनरों को हटवाया गया।
आदर्श आचार संहिता को लेकर शहर में लगे राजनैतिक पार्टियों के बैनर, होर्डिंग व फ्लेक्स बोर्ड हटाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सहायक निगम अभियंता राजेश शर्मा, सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमें बनाई गई।
वार्ड एक से 11 तक सीएसआई हरजीत सिंह, सहायक निगम अभियंता राजेश शर्मा, जेई पंकज कांबोज, मनीष कुमार, एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज व अन्य की टीम ने जगाधरी, रेलवे रोड, मॉडल टाउन, जगाधरी रोड, अंबाला रोड, गोविंदपुरी रोड समेत विभिन्न स्थानों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, झंडे व फ्लेक्स हटाए गए।
इसी तरह वार्ड 12 से 22 तक सीएसआई सुनील दत्त, सहायक निगम अभियंता राजेश शर्मा, संबंधित जेई, एसआई गोविंद शर्मा, एसआई सुशील, एसआई बिट्टू, सतबीर व अन्य की टीम द्वारा रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड, बाईपास रोड, बाड़ी माजरा रोड, रादौर रोड समेत विभिन्न स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग, फ्लेक्स बोर्ड व बैनर हटाए गए।
निगम कर्मियों ने इन होर्डिंग व बैनरों को उतारकर वाहनों में लोड कर निगम के गोदाम में पहुंचाया। सीएसआई हरजीत सिंह व सुनील दत्त ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्हें आदेश मिले थे कि लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है।
इसको लेकर शहर में सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, झंडे व अन्य प्रचार सामग्री हटाई जाए। इसी के चलते निगम की टीमों ने अभियान चलाकर यह कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *