काँग्रेस मैनिफेस्टो कमैटी के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट का फैसला पारदर्शिता, जवाबदेही, और लोकतंत्र में बराबरी के मौके की जीत है।
उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी शुरू से ही चुनावी बांड योजना के खिलाफ रही है ! चुनावी बांड योजना सूचना के अधिकार और और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है राजनीतिक दलों को मिले चंदे को लेकर लोगों को जानने का अधिकार है !
जैन ने बताया सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में सख्ती दिखाते हुए कहा SBI कल ही बांड से जुडी जानकारी दे ,और चुनाव आयोग इसे 15 मार्च तक पब्लिश करे ! जैन ने बताया की सुप्रीम कोर्ट द्वारा SBI के उस आवेदन को खारिज कर दिया गया है जिसमें चुनावी बांड का विवरण जमा करवाने के लिए 30 जून तक का समय माँगा था !
सुप्रीम कोर्ट ने SBI को चेतावनी दी है की अगर बैंक ने 12 मार्च तक बांड का विवरण चुनाव आयोग को नहीं सोंपा तो उसके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाएगी ! कोर्ट ने बैंक को फटकार लगाते हुए कहा की पिछले 26 दिनों में आपने क्या किया है ?
जैन ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट पहले ही मोदी सरकार की इस काला धन रुपांतरण योजना को असंवेधानिक करार दे चुकी हैं! हमें आज भी याद है कैसे मोदी सरकार, पी एम् ओ और वित्त मंत्रालय ने भाजपा का खजाना भरने के लिए हर संस्थान आर.बी.आई., चुनाव आयोग, विपक्ष पर बुलडोज़र चला दिया था!
रोहित जैन ने उम्मीद जताई की मोदी सरकार भविष्य में ऐसे सहारे लेना बंद करेगी, और सुप्रीम कोर्ट की बात सुनेगी ताकि लोकतंत्र, पारदर्शिता, और समान अवसर कायम रह सकें !