November 22, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘सब महिलाओं को संकल्प लेना चाहिए कि छोटे-छोटे समूह बनाकर समाज के लिए काम करें’’।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सुबह ही महिलाओं को सिलेंडर पर 100 रूपए छूट देकर बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है। विज आज मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

‘‘समस्याओं को हल करने में हिस्सेदारी रखने के लिए हमें तैयार भी रहना होगा’’- विज

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में भी आगे आएं तथा इसके लिए महिला आरक्षण बिल भी पास किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने आपको इसके लिए तैयार करना होगा।

महिलाएं गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में निकलें और छोटे-छोटे ग्रुप बनाएं। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सफाई इत्यादि की समस्याओं को हल करने में हिस्सेदारी रखने के लिए हमें तैयार भी रहना होगा।

प्रधानमंत्री ने बहुसंख्यक समाज की दबी भावनाओं के दबाव को हटाया- विज

श्री विज कहा कि ‘‘श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जो बहुसंख्यक समाज की भावनाएं काफी देर से और अन्य कारणों से दबा रखी थी, मोदी जी ने वो दबाव हटा दिया है, प्रधानमंत्री जी ने श्रीराम मंदिर बनवा दिया है और जो लोग कहते थे कि मंदिर बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन अब मंदिर भी बन गया और तारीख भी बता दी’’।

उन्होंने बताया कि श्रीराम जी के मंदिर में लाखों लोग वहां पर जा रहे है और ऐसे ही जो अन्य धार्मिक स्थान हैं, जैसे उज्जैन और काशी इत्यादि है, के लिए वे काम कर रहे है।

हम सभी थानों में महिला हैल्प डेस्क बनाने जा रहे है- विज

गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में डायल-112 सफलतापूर्वक कार्य कर रही है और इसका पहुंचने का समय लगभग 8 मिनट है यानि हरियाणा का हर आदमी यह मानता है कि पुलिस उसके साथ है।

यदि कोई घटना या दुर्घटना होती है तो हरियाणा में पुलिस लगभग 8 मिनट में वहां पर पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि डायल-112 में बहुत ही सफलतम कहानियां भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी थानों में महिला हैल्प डेस्क बनाने जा रहे है और इससे पहले महिला थाने बनाए गए हैं। इसी प्रकार, हम हर क्षेत्र में कार्य कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *