November 22, 2024

भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक भाकियू कार्यालय घरौंडा में आयोजित हुई। जिसमें 11 मार्च को जेल भरों आंदोलन व 14 मार्च के दिल्ली कूच को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष धनेतर सिंह राणा ने की।

इस बैठक में प्रदेश संरक्षक प्रदेश शिक्षक प्रेमचंद शाहपुर, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, जिला महासचिव सुरेंद्र बेनीवाल प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान ने प्रमुख तौर पर किसानों को संबोधित किया। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन में जा रहे दर्जन भर किसानों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाला गया।

जबकि इन किसानों ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है। सरकार कानून का दुरुपयोग करके आंदोलन को दबाना चाहते है, लेकिन किसान दबने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे व जेलों में बंद किसानों का जल्द रिहा किया जाए, नहीं तो 11 मार्च को करनाल में भाकियू के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गिरफ्तारी देकर जेल भरने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि 11 मार्च को करनाल के 12 सेक्टर स्थित जाट भवन में किसान एकत्रित होकर गिरफ्तारी देने के लिए जिला सचिवालय की ओर कूच करेंगे। एक दिवसीय इस जेल आंदोलन में प्रदेश भर से भाकियू कार्यकर्ता शामिल होंगे और अपनी गिरफ्तारियां देंगे।

वहीं राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपने हकों के लिए दिल्ली कूच करना चाहते है, ताकि किसानों को फसलों पर एमएसपी पर खरीद गारंटी का कानून मिल सके।

किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं। लखीमपुर खीरी के दोषियों को कड़ी सजा मिले सहित तमाम मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इस अवसर पर विनोद राणा, रमेश कुमार, कुलदीप राणा, संदीप  राणा, सुनील राणा, ईशम सिंह राणा, शुभम राणा, अरुण लाठर सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *