यमुनानगर पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं।
इन्हें निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक महिला व उसके पति को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सैल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशे पर धडपकड़ने के लिए लगातार उनकी टीम कार्रवाई कर रही है। जहा उनकी टीम ने 3 दिन पहले 310 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था तो वहीं उनकी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है।
यह प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा एक महिला से पकड़ा गया है। जो अपने पति के साथ अपनी दवाइयों को अवैध रूप से बेच रही थी। उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बलौली के पास एक महिला प्रतिबंधित दवाइयां लेकर घूम रही है।
इस सूचना के आधार पर टीम ने उनके सामने पकड़ी गई महिला की तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिन्होंने महिला से पकड़ी गई दवाइयों की जांच की तो उसके पास से 112 कैप्सूल सम्पो प्रोसिवन प्लस के नाम से हुई। जिनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध था और महिला के पास कोई भी इन्हें बेचने के लिए काग्जात भी नहीं बरामद हुए।
वह साथ में जिसकी पहचान बलोली निवासी सुनीता के नाम से हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
टीम ने वही तुरंत रूप से कार्रवाई करते हुए महिला के पति सतपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। जो अपनी पत्नी को पत्नी दवाइयां लाकर देता था। जिसके खिलाफ भी केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।