कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को कुलपति कार्यालय में
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में 4 मार्च को आयोजित होने वाले प्रिंट ओलम्पियाड 2024 के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने संस्थान की निदेशिका एवं आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रिंट ओलम्पियाड 2024 प्रतियोगिता प्रिंट के क्षेत्र में भविष्य बनाने के इच्छुक युवा विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों के लिए वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षण संस्थान व औद्योगिक इकाइयों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। एनईपी 2020 के तहत निर्धारित सभी प्रोग्राम्स में अब इटर्नशिप अनिवार्य की गई है जिसके मद्देनजर यह आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों को स्वरोजगार तथा जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, निदेशिका प्रो. बिन्दु शर्मा, डॉ. मधुदीप सिंह व डॉ. कंवरदीप शर्मा मौजूद रहे।
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रो. बिन्दु शर्मा ने बताया कि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में 4 मार्च 2024 को ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन लुधियाना के संयुक्त तत्वावधान में प्रिंट ओलम्पियाड 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेन्द्रगढ़ का भी सहयोग रहेगा।
बॉक्स
प्रिंट ओलम्पियाड 2024 के नॉर्थ जोन फिनाले में 6 विद्यार्थियों के बीच होगी प्रतियोगिता
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रो. बिन्दु शर्मा ने बताया कि ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन लुधियाना के संयुक्त तत्वावधान में केयू प्रिंट ओलम्पियाड 2024 की मेजबानी करेगा जिसमें नॉर्थ जोन फिनाले में 6 विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, आईपीएएमए के अध्यक्ष जयवीर सिंह बतौर मुख्यातिथि तथा प्रोग्राम चेयरपर्सन प्रो. बिन्दु शर्मा होंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में उत्तर भारत से प्रिंटिंग व पैकेजिंग के शिक्षण व औद्योगिक संस्थानों से विशेषज्ञ निर्णायक मंडल की भूमिका निभाएंगे।