भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) द्वारा प्रदेश के सभी 22 ज़िलों में कुल रजिस्टर्ड मतदाताओं की ताज़ा संख्या को इस वर्ष 1 जनवरी 2024 की योग्यता तिथि के आधार पर अपडेट किया गया एवं फाइनल मतदाता सूचियों का प्रकाशन एक माह पूर्व 22 जनवरी 2024 को किया गया है जिनके आधार पर हरियाणा में अब
कुल 1 करोड़ 98 लाख 34 हजार 602 मतदाता हैं जबकि गत वर्ष यह संख्या 1 करोड़ 96 लाख 58 हजार 234 मतदाता थी. इस प्रकार बीते एक वर्ष में पूरे प्रदेश में 1 लाख 76 हजार 368 मतदाता बढ़े हैं.
इसी बीच अंबाला शहर निवासी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार (9416887788) ने भारतीय चुनाव आयोग से आधिकारिक आंकड़े प्राप्त कर उनका अध्ययन और विश्लेषण कर बताया कि जहाँ तक स्थानीय अम्बाला (अनुसूचित जाति आरक्षित ) लोकसभा हलके का विषय है, तो गुरुग्राम ( 25 लाख), फरीदाबाद (23.60 लाख) और करनाल (20.78 लाख) लोकसभा हलकों के बाद मतदाताओ की दृष्टि से अम्बाला प्रदेश का चौथा सबसे बड़ा हलका है एवं मोजूदा तौर पर यहाँ 19 लाख 78 हज़ार 278 मतदाता है.
आज से पांच वर्ष पूर्व मई, 2019 में जब 17वीं लोकसभा आम चुनाव हुए थे, तब अम्बाला लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 18 लाख 53 हज़ार थी. इस प्रकार गत पांच वर्षो में अम्बाला संसदीय सीट पर 1.25 लाख मतदाता बढ़े हैं.
अम्बाला लोकसभा हलके में अम्बाला जिले के चार विधानसभा हलको – अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, नारायणगढ़ और मुलाना एवं पंचकूला जिले के दो — कालका और पंचकूला तथा यमुनानगर जिले के जगाधरी, यमुनानगर,साढौरा हलके शामिल है.