हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार (25 फरवरी) शाम हत्या कर दी गई। राठी बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक बंद होने की वजह से रुके थे।
उसी दौरान आई-10 कार में आए बदमाश राठी की फॉर्च्यूनर के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राठी पर 40 से 50 राउंड गोलियां चलाईं।
राठी को गर्दन और पीठ समेत 6 गोलियां लगीं। अब राठी की हत्या से पहले की एक CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें बदमाश सफेद रंग की कार (HR-51BV 1480) में दिखाई दिए। एक बदमाश कंडक्टर सीट पर बैठकर फोन पर बात करता हुआ दिखा।
पुलिस ने राठी के भांजे संजय की शिकायत पर भाजपा के पूर्व MLA नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश नंबरदार, राहुल, कमल और गौरव के खिलाफ हत्या, कातिलाना हमने समेत 8 धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है।
वहीं राठी के परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। राठी के गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल के बाहर रोड पर जाम लगा दिया है। वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा कि जांच के लिए 2 DSP के नेतृत्व में 5 टीमें बनाई हैं। CIA व STF को भी लगाया है।
इस हमले में राठी के साथ पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई। वहीं भांजे संजय और निजी सुरक्षाकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।