आज नगर निगम अम्बाला ने सोहन लाल DAV कॉलेज में ठोस कचरा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की गयी, कार्यशाला में उपस्थित करीब 150 विद्यार्थियों को ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक बैग, थर्माकोल और प्लास्टिक डिस्पोजल के इस्तेमाल तथा कूड़े की आग से होने वाले स्वास्थ्य व पर्यावरण के नुक्सान के बारे जागरूक किया गया।
नगर निगम से कुलदीप कुमार ने बताया कि गीले कचरे से खाद बनाकर व् सूखे कचरे को अलग से रखकर कचरे की समस्या को ख़तम कर सकते है प्लास्टिक बैग, थर्माकोल और प्लास्टिक डिस्पोजल इन वस्तुओं के प्रयोग तथा कूड़े की आग से निकलने वाली डाई ऑक्जीन गैस से कैंसर व अन्य जानलेवा बीमारियां होती है।
हर व्यक्ति के प्रयास से ही इन समस्यों से निजात मिल सकती है। रणधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में पॉलिथीन और अन्य डिस्पोजल वस्तुएं पूर्णतः बैन है तथा सामुदायिक भावना से ही इस प्रतिबंध को सफल बनाया जा सकता है। अजय गुप्ता व् कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाएं भी दिखाई।
इस मौके पर कॉलेज से प्रिंसिपल डॉ विवेक कोहली व् सतनाम कौर व् स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम की टीम सुशील कुमार, पूजा, दर्शनी, गगन गोयल, राजेश, संजीव, संदीप मौजूद रहे।