January 27, 2026
city market

चंडीगढ़ में किसान आंदोलन के चलते सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों में आलू, प्याज,टमाटर और हरी सब्जियों के दाम लगभग दो गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जी मंडी में रास्ते बंद होने के कारण सब्जियों की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है।

अगर कुछ गाड़ियां पहुंच भी रही है तो उनका किराया बहुत ज्यादा है। इस कारण हर रोज सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं।

चंडीगढ़ के अंदर दिल्ली के अलावा सूरत, जयपुर, इंदौर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से सब्जी आती है। लेकिन अभी इसकी सप्लाई बंद है।

सब्जी मंडी में लगभग सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। 80 रुपए किलो बिकने वाली भिंडी 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

60 रुपए किलो बिकने वाली शिमला मिर्च 100 रुपए किलो, 40 रुपए किलो बिकने वाला खीरा 60 रुपए, 30 रुपए किलो बिकने वाली मटर 50 रुपए किलो, 20 रुपए किलो बिकने वाली गोभी 40 रुपए, 7 रुपए किलो बिकने वाली गाजर 15 रुपए हो गई है।

इसी प्रकार 30 रुपए किलो बिकने वाली हरी मिर्च 60 रुपए किलो, 80 रुपए किलो बिकने वाली अदरक 130 रुपए किलो, 300 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन 400 रुपए किलो बिक रहा है।

इसी प्रकार प्याज 25 से 35, आलू 5 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 10 रुपए प्रति किलो, कद्दू 10 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपए प्रति किलो हो गया है।

वहीं मंडी के आढ़तिया सुरेश कुमार का कहना है कि अगर जल्द रास्ता नहीं खुला तो अगले दो दिनों में सब्जियों की यह दाम और भी बढ़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *