प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी से गीता स्थली में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का ऑनलाइन प्रणाली से उद्घाटन करके कुरुक्षेत्र के नागरिकों को एक सौगात देंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर पिहोवा के रामलीला भवन, शाहबाद में आर्य कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल व लाडवा अनाज मंडी में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही है।
ज्योतिसर में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत बातचीत कर रही थी। इससे पहले एडीसी डा. वैशाली शर्मा, कुरुक्षेत्र 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला, एडीआईओ भारती, जेई मुकेश, पीओ निर्मल ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया।
गीता स्थली ज्योतिसर विश्व का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उदघाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी से ऑनलाईन प्रणाली से करने जा रहे है।
हरियाणा सरकार की तरफ से गीता स्थली ज्योतिसर में महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत एग्जिबिशन ऑर्प आर्टिस्टिक, थीमेटिक, मल्टी मीडिया, नरेटिव जो कि महाभारत थीम पर आधारित होंगी। इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से 205.58 करोड़ रुपए की राशि का बजट तय किया गया।
इस प्रोजेक्ट में से गैलरी 1 और 2 बनकर तैयार हो चुकी है। इसे ज्योतिसर अनुभव केंद्र का नाम दिया गया है। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र पर करीब 65 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
उन्होंने कहा कि ज्योतिसर को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से भी स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किया गया। इस योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ, नरकातारी, सन्निहित सरोवर और शहर के विकास कार्यों को शामिल किया गया।
इसके लिए 8054.70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा ज्योतिसर में महाभारत थीम के भवनों के लिए भी योजना के तहत 3526.17 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।